Pi Network का अर्थ एवं परिभाषा | क्या Pi Network एक मुद्रा है?

Pi Network एक प्रकार की डिजिटल करेंसी है, जिसे क्रिप्टोकरंसी के नाम से भी जाना जाता है। यह बिटकॉइन (Bitcoin) मुद्रा के समान है। दरअसल, डिजिटल करेंसी वित्तीय लेन-देन का एक माध्यम है। यह भारतीय रुपए और अमेरिकी डॉलर के सामान है। फर्क सिर्फ इतना है कि इसे हम देख नहीं सकते और न ही छू सकते हैं। बल्कि इसके माध्यम से बाजार से किसी भी प्रकार का सामान, ऑटोमोबाइल, मोबाइल या निवेश भी कर सकते हैं। वर्तमान समय में विभिन्न प्रकार की क्रिप्टोकरंसी पाई जाती है जैसे –
DOG, SHIBA INU, TRON, DAI, TETHER, USD COID, BINANCE USD, XRP, CRIPTO.COM COIN & DOGECOIN.

Pi Network की शुरुआत

इसकी शुरुआत मार्च 2019 में Stanford University, America के कुछ छात्रों के द्वारा की गई। यह डिजिटल मुद्रा इंटरनेट पर काफी पॉपुलर है और धीरे-धीरे यह भारत और दुनिया के कई देशों में फैल रही है। निवेशक इसमें निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं। उन्हें अभी बिटकॉइन क्रिप्टोकरंसी का डर सताया हुआ है, जिसकी वजह से निवेशक किसी भी प्रकार के डिजिटल मुद्रा में निवेश करने में थोड़ा हिचकिचा जा रहे हैं। Pi Network अभी पूर्ण रूप से लांच नहीं हुई है। और न ही इसकी कीमत के बारे में कुछ कहा जा सकता है। जिस हिसाब से यह इंटरनेट पर प्रसिद्धि पा रही है, उस हिसाब से 1 Pi coin की कीमत $ 0.007077 होने का अनुमान है।

Pi Network को कैसे कमाए

इसके अभी पूर्ण रुप से लॉन्च न होने के कारण इसमें निवेश नहीं किया जा सकता, इसलिए इसे मोबाइल फोन के माध्यम से कमाया जा सकता है। किसी भी एंड्रॉयड फोन में Pi Network Application को डाउनलोड करना होगा तथा मांगी गई जानकारी के अनुसार इसका प्रोसेस पूरा करना होगा। एप्लीकेशन के डाउनलोड हो जाने के बाद आपको प्रत्येक दिन कम से कम एक घंटा इसे ऑन (Net on) रखना होगा। इसके साथ-साथ इसे शेयर भी करना होगा। इसी माध्यम से आप Pi नेटवर्क को कमा सकते हैं अर्थात Pi नेटवर्क के माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं। जो आपको KYC पूरा होने के बाद ही प्राप्त होगा। अर्थात जब Pi नेटवर्क को ऑफिशियल तौर पर लांच किया जाएगा तथा इसके मूल्य को बाजार में उतारा जाएगा। उसी के बाद आप इसका ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

Posted in Uncategorized