वनस्पतियों के प्रकार
- हेलोफाइट : नमकीन मिट्टी में उगने वाली वनस्पति जैसे – मैंग्रोव वन (कच्छ का वन)
- ट्रोपोफाइट : उष्ण कटिबंध वन
- हाइड्रोफाइट : जल प्लावित क्षेत्रों की वनस्पतियां
- हाइग्रोफाइट : अधिक आर्द्रता वाले क्षेत्रों की वनस्पति (भूमध्यरेखीय वन)
- जेरोफाइट : उष्ण कटिबंध मरुभूमियों की वनस्पति
- मेसोफाइट : शीतोष्ण कटिबंधीय वन (टैगा वन)
- क्रायोफाइट : शीत कटिबंधीय वन (टुण्ड्रा वन)
- लिथोफाइट : कड़ी एवं पथरीली चट्टानी क्षेत्रों की वनस्पति
- जियोफाइट : वह वनस्पति जिनकी कलियां मिट्टी को नीचे रखती हैं
- सेप्रोफाइट : फंगस या फफूंदी वनस्पति
- जूफाइट : पादप से मिलता-जुलता जीव जैसे – (कोरल पालिप)
2 thoughts on “Kinds of Vegetation | विश्व में कितने प्रकार की वनस्पतियां पायी जाती है | विश्व की वनस्पतियां”
Comments are closed.