One Word for Phrase in Hindi | वाक्यांश के लिए एक शब्द

    1. किसी आज्ञा या कानून को न मानना – अवज्ञा
    2. जिसके समान कोई न हो – अद्वितीय
    3. जो बदला न जा सके – अपरिवर्त्य
    4. जो विश्वास करने लायक न हो – अविश्वसनीय
    5. परम्परा से सुनी हुई बात या उक्ति – अनुश्रुति
    6. जिसकी उपमा न दी जा सके – अनुपमेय
    7. जिसका विवाह न हुआ हो – अविवाहित
    8. जिसकी नाप-तौल न हो सके – अपरिमेय
    9. जिसकी आशा न की गयी हो – अप्रत्याशित
    10. जो व्यवहार में न लाया गया हो – अव्यवहृत
    11. जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके – अप्रमेय
    12. जो पान करने योग्य न हो – अपेय
    13. जो सर्वसाधारण के सामने न रखा गया हो – अप्रकाशित
    14. जो प्रतीत न हो सके – अप्रतीयमान
    15. जिसका आदि न हो – अनादि
    16. जिसके आने की तिथि निश्चित न हो – अतिथि
    17. जो कहा न जा सके – अकथनीय
    18. जिसकी कल्पना न की जा सके – अकल्पनीय
    19. जिसकी तुलना न की जा सके – अतुलनीय
    20. जो बीत चुका हो – अतीत
    21. आवश्यकता से अधिक वर्षा – अतिवृष्टि
    22. जिसका भाग्य अच्छा न हो – अभागा/भाग्यहीन



    1. जो कुछ न करता हो – अकर्मण्य
    2. जिसकी आशा न की गई हो – अप्रत्याशित
    3. जिसे भुलाया न जा सके – अविस्मरणीय
    4. जिसका कोई दूसरा उपाय न हो – अन्योपाय
    5. जो अनुकरण करने योग्य हो – अनुकरणीय
    6. वह कार्य जो बिना वेतन के थ्क्यज्ञ जाये – अवैतनिक
    7. वह वस्तु जिसके आर-पार न देखा जा सके – अपारदर्शी
    8. एक से अधिक माताओं से पैदा हुआ भाई – अन्दयोदर
    9. पृथ्वी और सूर्यादि लोको के मध्य का स्थान – अंतरिक्ष
    10. जिस तक पहुंचा न जा सके – अगम्य
    11. जो दबाया न जा सके – अदम्य
    12. सीमा का अनुचित उल्लंघन – अतिक्रमण
    13. जो अपनी जगह से न हिले – अडिग
    14. कभी न टूटने वाला – अटूट
    15. जो अपने बात से न टले – अटल
    16. जिसके कुल का पता न हो – अज्ञातकुल
    17. जो कुछ नहीं जानता हो – अज्ञ
    18. जिसे जीता न जा सके – अजेय
    19. जो कभी बूढ़ा न हो – अजर
    20. जो छुआ न गया हो – अछूता
    21. जो छूने योग्य न हो – अछूत
    22. जिसकी चिन्ता नहीं हो सकती – अचिन्त्य
    23. जो खाली न जाए – अचूक
    24. जिसका स्वामी न हो – अनाथ
    25. जिसका जन्म पीछे हुआ हो – अनुज
    26. जिसका जन्म पहले हुआ हो – अग्रज
    27. पर्वत के ऊपर की समतल भूमि – अधित्यका
    28. रोग जिसका ठीक होना कठिन हो – असाध्य
    29. जो दूर की बात सोच न सके – अनाग्रसोची
    30. जिस पर अभियोग चलाया गया हो – अभियुक्त
    31. किसी कथन को बढ़ा-चढ़ाकर कहना – अतिशयोक्ति
    32. जो ढका न हो – अनावृत
    33. साधारण या व्यापक नियम के विरुद्ध चीजें – अपवाद
    34. व्यर्थ ही अधिक खर्च करने वाला – अपव्ययी
    35. जो सबके अंतःकरण की बात जानने वाला हो – अन्तर्यामी
    36. जिसके पास कुछ न हो – अकिंचन
    37. जो रूप में समान हो – अनुरूप
    38. जो पीछे चलता हो – अनुगामी
    39. जिसकी उपमा न हो – अनुपम
    40. जो पहले कभी घटित न हुआ हो – अघटित
    41. जिसका वर्णन न हो सके – अवर्णनीय
    42. जिसके बिना काम न चल सके – अनिवार्य
    43. बिना पलक गिराये – अनिमेष
    44. जो कम जानता हो – अल्पज्ञ
    45. एक-एक अक्षर तक – अक्षरश:
    46. जो न मरे – अमर, अमर्त्य
    47. अवश्य होने वाला – अवश्यम्भावी
    48. किसी कहे हुए पद्य के अंतिम अक्षर से प्रारंभ होने वाला – अंत्याक्षरी
    49. जिसकी परिभाषा देना संभव न हो – अपरिभाष्य
    50. जो न जाना गया हो – अनवगत
    51. जिस पर आक्रमण न किया गया हो – अनाक्रान्त
    52. जो नियमानुकूल न हो – अनियमित
    53. जो सबके आगे रहता हो – अग्रणी
    54. जिसका ज्ञान इंद्रियों द्वारा न हो – अगोचर
    55. अधिकार में आया हुआ – अधिकृत
    56. जो कहा न जा सके – अकथनीय
    57. जो देखने योग्य न हो – अदर्शनीय
    58. धर्म के विरुद्ध कार्य – अधर्म
    59. किसी पक्ष का समर्थन करने वाला – अधिवक्ता
    60. वास्तविक मूल्य से अधिक लिया जाने वाला शुल्क – अधिमूल्य
    61. जिसका निश्चित घर न हो – अनिकेत
    62. किसी सिद्धांत का समर्थन करने वाला – अनुयायी
    63. जिसका अनुभव किया गया हो – अनुभूत
    64. किसी काम के लिए दी जाने वाली सहायता – अनुदान
    65. नीचे की ओर आना – अपकर्ष
    66. जिसकी उम्मीद हो – अपेक्षित
    67. जानवर किसी की देख-रेख में न हो – अनेर
    68. जिसका कोई शत्रु न हो – अजातशत्रु
    69. जो 6 माह में एक बार हो – अर्धवार्षिक
    70. जो गिना न जा सके – अगणित
    71. दोपहर के बाद का समय – अपराह्न
    72. जिसका कभी जन्म न हुआ हो – अजन्मा
    73. किसी कथा, बात तथा प्रसंग के अंतर्गत आने वाला या कोई दूसरी कथा या प्रसंग – अन्तर्कथा



    1. जो किसी चीज पर आसक्त न हो – अनासक्त
    2. जिसको क्षमा न किया जा सके – अक्षम्य
    3. जो नया न हो – अनूतन
    4. किसी पुरुष से प्रेम करने वाली अविवाहित स्त्री – अनूढ़ा
    5. प्रत्येक पदार्थ को क्षणिक और नश्वर मानने वाला – अनित्यवादी
    6. जिसका अंत न हो – अनन्त
    7. जो प्राण देने के योग्य न हो – अप्रामाण्य
    8. जो जाना न जा सके – अज्ञेय
    9. सम्पूर्ण लक्ष्य पर लक्ष्मण का न घटित होना – अव्याप्ति
    10. सबसे पहले गिना जाने वाला – अग्रगण्य
    11. जो भेदा या छेदा न जा सके, जो टूट न सके – अभेद्य
    12. जो सम न हो – असम
    13. जो नीचे लिखा गया है – अधोलिखित
    14. जो भविष्य के प्रति आशान्वित हो – आशावादी
    15. जो अपने पैरों पर खड़ा हो – आत्मनिर्भर
    16. जो स्वयं पर बीती हो – आपबीती
    17. अर्थ से संबंध रखने वाला – आर्थिक
    18. बालक से वृद्ध तक – आबालवृद्ध
    19. जो आदर करने योग्य हो – आदरणीय
    20. प्रारम्भ से लेकर अन्त तक – आद्योपान्त
    21. देवता अथवा भूतादि द्वारा होने वाला दुख – आधिदैविक
    22. जीवो पर शरीरधारियों के द्वारा प्राप्त दुख – आधिभौतिक
    23. जो कार्य किसी दूसरे प्रधान कार्य के करते समय थोड़े प्रयास से ही हो जाये – अनुषांगिक



    1. जो धर्म और ईश्वर में विश्वास रखता हो – आस्तिक
    2. आलोचना के योग्य – आलोचनीय
    3. एक देश द्वारा दूसरे देशों से वस्तुओं का मंगाया जाना – आयात
    4. जो इधर-उधर से घूमता-फिरता आ जाये – आगन्तुक
    5. जिस पर आक्रमण हो – आक्रान्त
    6. जिसका अहंकार चूर्ण हो गया हो – आर्त्तगर्व
    7. वह नायिका जिसका पति प्रदेश से लौटा हो – आगतपतिका
    8. जिसकी समस्त कामनायें पूरी हो गयी हों – आप्तकाम
    9. तुरन्त कविता करने वाला कवि – आशुकवि
    10. दूसरों के सुख के लिए स्वयं का त्याग – आत्मोत्सर्ग
    11. आदर्शमूलक भावना को प्रश्रय देने वाला मत – आदर्शवाद
    12. जो अपने आचरण से पवित्र हो – आचारपूत
    13. किसी मत का सर्वप्रथम प्रवर्तन करने वाला – आदिप्रवर्तक
    14. पैर से सिर तक – आपादमस्तक
    15. किसी के गुण-दोष की विवेचना करने वाला – आलोचक
    16. भगवान के सहारे अनिश्चित आय की प्राप्ति – आकाशवृति
    17. जिसकी आकांक्षा हो – इष्ट
    18. इतिहास को जानने वाला – इतिहासज्ञ
    19. इन्द्रियों को वश में करने वाला – इंद्रियजित
    20. जो इन्द्रियों की पहुंच से बाहर हो – इन्द्रियातीत
    21. इतना कि जो पर्याप्त हो – इत्यलम्
    22. इन्द्र को जीतने वाला – इन्द्रजीत
    23. इस लोक से सम्बन्ध रखने वाला – इहलौकिक
    24. जो दूसरों की उन्नति देखकर जलता हो – ईर्ष्यालु
    25. जिस (वस्तु) की आकांक्षा हो – ईप्सित
    26. दूसरों की उन्नति को न देख सकने का भाव – ईर्ष्या
    27. पूरब और उत्तर के बीच की दिशा – ईशानकोण
    28. गर्वपूर्ण व्यवहार करना – इठलाना



    1. ऊपर कहा गया – उपर्युक्त
    2. सबसे ऊंचा – उच्चतम
    3. जो पास हो गया हो – उत्तीर्ण
    4. उपकार करने वाला – उपकारी
    5. सूरज जिस स्थान से निकलता है – उदयाचल
    6. जिसका उपचार किया गया हो – उपकृत
    7. सूर्योदय से पहले का समय – उषाकाल
    8. पर्वत के पास की भूमि – उपत्यका
    9. जिसके दांत न जमे हो – उदन्त
    10. जो भूमि उपजाऊ हो – उर्वरा
    11. किसी के बाद उसकी सम्पत्ति पाने वाला – उत्तराधिकारी
    12. जिसने ऋण चुका दिया हो – उऋण
    13. जल-थल दोनों जगह रहने वाला जीव – उभयचर
    14. जो धरती फोड़कर जन्मता हो – उद्भिज
    15. जो उल्लेख करने योग्य हो – उल्लेखनीय
    16. ऊपर की ओर जाने वाला – उर्ध्वगामी
    17. ऊंचे स्वर से उच्चारण किया हुआ – ऊर्ध्वोच्चारित
    18. जिस भूमि में कुछ उत्पन्न न हो – ऊसर
    19. जो अपने वीर्य को न गिरने दे – ऊर्ध्वरेता
    20. जिसके एक ही आंख हो – एकाक्ष
    21. जिसका चित्त स्थिर हो – एकाग्रचित्त
    22. जो दिन में एक बार भोजन करता हो – एकभुक्त
    23. जिसका सम्बन्ध किसी एक स्थान से हो – एकदेशीय
    24. जहां कोई दूसरा न हो – एकान्त
    25. किसी वस्तु के क्रय-विक्रय का एकछत्र अधिकार – एकाधिकार
    26. जो अपनी इच्छा पर निर्भर हो – ऐच्छिक
    27. उपनिवेश सम्बन्धी – औपनिवेशिक
    28. उपनिषद् सम्बन्धी – औपनिषदिक
    29. उपन्यास सम्बन्धी – औपन्यासिक
    30. जो केवल कहने-सुनने के लिये हो – औपचारिक
    31. विवाहिता स्त्री से उत्पन्न पुत्र – औरस
    32. जो किये जाने योग्य हो – करणीय
    33. जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ हो – कुलीन
    34. जो फूल अभी नहीं खिला है – कली
    35. जो कल्पना से परे हो – कल्पनातीत



    1. जिसने अभी विवाह न किया हो – कुंआरा
    2. मांस से युक्त – सामिष
    3. जिसके ग्रीवा सुन्दर हो – सुग्रीव
    4. जो स्मरण रखने योग्य हो – स्मरणीय
    5. सर्वसाधारण से संबंध रखने वाला – सार्वजनिक
    6. जो अपने आप उत्पन्न हुआ हो – स्वयंभू
    7. अपने ही पति की अनुरागिनी स्त्री –स्वकीया
    8. सेवा और आराधना करने योग्य – सेव्य
    9. पसीने से उत्पन्न होने वाला – स्वेदज
    10. गरीबों को नित्य भोजन देना – सदावर्त



    1. जिसकी पत्नी साथ में हो – सपत्नीक
    2. स्वेच्छा से पारिश्रमिक के बिना ही किसी कार्य करने में योग देने वाला – स्वयंसेवक
    3. किसी के स्थान पर आया हुआ – स्थानापन्न
    4. जो एक जगह से दूसरी पर न लाया जा सके – स्थावर
    5. जिसे सब पसंद करें – सर्वप्रिय
    6. हंसी के योग्य – हास्यास्पद
    7. हाथ में आया हुआ – हस्तगत
    8. हवन की वस्तु – हवि
    9. कोई वस्तु जो किसी दूसरे को सौंप दी गयी हो – हस्नान्तरित
    10. हाथ की चतुराई – हस्तलाघव
    11. जो होने को हो या होकर ही रहे – होनहार
    12. जिसका उत्साह समाप्त हो चुका हो – हतोत्साहित
    13. जहां पृथ्वी और आकाश मिले दिखें – क्षितिज
    14. हाथ से शीघ्र काम करने वाला – क्षिप्रहस्त
    15. भूख से आकुल – क्षुधातुर
    16. कृश शरीर वाला – क्षीणकाय
    17. क्षमा करने वाला – क्षमाशील
    18. तीनों लोकों का संगम – त्रिलोक
    19. रात्रि का तीसरा पहर – त्रियामा
    20. जो जानने योग्य हो – ज्ञातव्य
    21. जो जाना जा सके – ज्ञेय
    22. ज्ञान की महत्ता – ज्ञान-गरिमा
    23. दोनों भौंहों का मध्यवर्ती स्थान – त्रिकुटी
    24. भूत, भविष्य और वर्तमान को देखने वाला – त्रिकालदर्शी
    25. छुटकारा दिलाने वाला – त्राता
    26. जो तीन माह में एक बार हो – त्रैमासिक
    27. वह वस्तु जिसके आर-पार देखा जा सके – पारदर्शी
    28. पूर्ण रूप से पका या पचा हुआ – परिपक्व
    29. जिससे बहुतों का भला हो – परमार्थ
    30. जो दूसरों का भला चाहता हो – परार्थी



    1. पुस्तक की हाथ से लिखी हुई प्रति – पांडुलिपि
    2. जो तौला या मापा जा सके – परिमेय
    3. कठिनाइयों से भागने की प्रवृत्ति – पलायनवृत्ति
    4. पत्ते की बनी कुटी – पर्णकुटी
    5. पांच वस्तुओं से निर्मित भगवान के स्नान हेतु बनाया गया – पंचामृत
    6. पीने की इच्छा वाला – पिपासु
    7. किसी विषय या क्षेत्र का पूरा ज्ञान रखने वाला – पारंगत
    8. हास्य रस प्रधान कहानी या लेख – प्रहसन
    9. जिसका उत्तर खोजना पड़े, ऐसा कथन – प्रहेलिका
    10. पूछने के योग्य – प्रष्टव्य
    11. जो प्रतिकूल पक्ष का हो – प्रतिपक्षी
    12. दूसरे देश में रहने वाला – प्रवासी
    13. श्वास-प्रश्वास की गति का नियमन – प्राणायाम
    14. प्राण रक्षा करने वाला – प्राणदा
    15. पहरा देने वाला – प्रहरी
    16. वह स्थान जहां लोगों को देखने हेतु अनेक प्रकार की वस्तुएं रखी जाए – प्रदर्शनी
    17. जाकर लौटा हुआ – प्रत्यागत
    18. जो प्रमाण से सिद्ध हो सके – प्रमेय
    19. रात्रि का प्रथम पहर – प्रदोष
    20. लौटकर आया हुआ – प्रत्यावर्ती
    21. जिस पर मुकदमा चल रहा हो – प्रतिवादी
    22. जैसाकि साधारण रूप से मालूम पड़ता है – प्रतीय मानत:
    23. शीघ्र आग पकड़ने वाला – प्रज्वलन शील
    24. दोष या पाप मिटाने के लिए शास्त्रानुकूल कर्म या कृत्य – प्रायश्चित
    25. उत्तर पाने पर दिया हुआ उत्तर – प्रत्युत्तर
    26. प्रार्थना करने वाला – प्रार्थी
    27. प्रकृति सम्बन्धी – प्राकृतिक
    28. फल देने वाला – फलदायी
    29. शोभा हेतु फूल रखे जाने वाला पात्र – फूलदान
    30. फल की आकांक्षा से युक्त – फलासक्त



    1. केवल फल खाकर रहने वाला – फलाहारी
    2. बहुत-सी भाषाएं जानने वाला – बहुभाषाविद
    3. जो बुद्धि द्वारा जाना जा सके – बोधगम्य
    4. बहुत से लोगों की मिलकर एक राय – बहुमत
    5. बड़े दाम वाला – बहुमूल्य
    6. प्रत्येक पदार्थ को क्षणिक और नश्वर मानने वाला – अनित्यवादी
    7. जिसका अंत न हो – अनन्त
    8. जो प्रमाण देने के योग्य न हो – अप्रामाण्य
    9. जो जाना न जा सके – अज्ञेय
    10. सम्पूर्ण लक्ष्य पर लक्षण का न घटित होना – अव्याप्ति
    11. सबसे पहले गिना जाने वाला – अग्रगण्य
    12. जो अपने पैरों पर खड़ा हो – आत्मनिर्भर
    13. जिसका वर्णन न हो सके – वर्णनातीत
    14. जो समान न हो – विषम
    15. जिसे बहुत बातें करनी आती हो – वाचाल
    16. जिस पर विश्वास किया जा सके – विश्वसनीय
    17. जिसकी पत्नी साथ में न हो – विपत्नीक
    18. वंश में उत्पन्न व्यक्ति – वंशज
    19. अनुचित यौन संबंध करने वाला – व्यभिचारी
    20. जिसके हाथ में वज्र हो – वज्रपाणि



    1. बहुत पढ़ी-लिखी महिला – विदुषी
    2. बिजली का चमकना – विद्युतद्युति
    3. जो मुकदमा चलाये – वादी
    4. जो किसी विकार से ग्रस्त हो – विकृत
    5. विदेश से संबंधित – वैदेशिक
    6. तारों से भरी रात – विभावरी
    7. जिसे जानकारी बहुत अधिक हो – विज्ञ
    8. लेन-देन की विधि – विनिमय
    9. जिसका कोई आकार हो – साकार
    10. सात दिनों की अवधि – सप्ताह
    11. जिसे पढ़ना-लिखना आता हो – साक्षर
    12. किसी काम से दूसरों से आगे बढ़ जाने की इच्छा – स्पर्धा
    13. जिसका प्रयोजन सिद्ध हो चुका हो – सिद्धकाम
    14. सिंह का बच्चा – सिंहशावक
    15. जो संसार का संहार करता हो – संहारक
    16. एक ही मां से पैदा भाई – सहोदर
    17. जिसका सम्बन्ध साहित्य से हो – साहित्यिक
    18. सम्पूर्ण पृथ्वी से सम्बन्धित – सार्वभौम
    19. जिस पर शासन किया जाये – शासित
    20. शिव की उपासना करने वाला – शैव
    21. सौ वस्तुओं का संग्रह – शतक
    22. सर्व युगानुकूल – शाश्वत
    23. चांदनी रात – शर्वरी
    24. जिसके हाथ में शूल हो – शूलपाणी
    25. शरण में जो आया हो – शरणागत
    26. ध्वनि सुनकर चलाया जाने वाला बाण – शब्दभेदी
    27. जो शरण का इच्छुक हो – शरणार्थी
    28. शत्रु का हनन करने वाला – शत्रुघ्न
    29. जो झूठ न बोलता हो – सत्यवादी
    30. जो दोनों हाथों से कार्य करने में समान रूप से कुशल हो – सव्यसाची
    31. एक समय में रहने वाला अथवा होने वाला – समकालीन
    32. दो वस्तुयें जो एक प्रकृति की हों – सजातीय
    33. छूत या संसर्ग से फैलने वाला रोग – संक्रामक
    34. दो धाराओं या नदियों के बीच का स्थान – संगम
    35. युग का निर्माण करने वाला – युग-निर्माता
    36. जहां तक सध सके – यथासाध्य
    37. जैसा पहले था – यथापूर्व
    38. शक्ति के अनुसार – यथाशक्ति
    39. क्रम के अनुसार – यथाक्रम
    40. यज्ञ करने या कराने वाला – याज्ञिक



    1. जो कोई वस्तु मांगता है – याचक
    2. जिसने यश प्राप्त किया हो – यशस्वी
    3. जो युद्ध में स्थिर रहता है – युधिष्ठिर
    4. युद्ध करने या लड़ने की इच्छा रखने वाला – युयुत्सु
    5. युद्ध करने या लड़ने की इच्छा – युयुत्सा
    6. जहां तक सम्भव हो – यथासम्भव
    7. हमेशा घूमते रहने वाला – यायावर
    8. रानी के रहने वाला स्थान – रनिवास
    9. जिसकी रक्षा करना उचित हो – रक्षणीय
    10. वह काव्य जिसका अभिनय हो सके – रूपक
    11. राज्य के प्रति किया गया विद्रोह – राजद्रोह
    12. राधा का पुत्र – राधेय
    13. रोंगटो के उभार से मुक्त – रोमांचित
    14. राष्ट्र का प्रधान – राष्ट्रपति
    15. लम्बे या बड़े उदर वाला – लम्बोदर
    16. लुभाया या ललचाया हुआ – लुब्ध
    17. जो लोक या संसार में न हो – लोकोत्तर
    18. बच्चों को सुलाने का गीत और थपकी – लोरी
    19. जो लेखा-जोखा रखता हो – लेखाकार
    20. जिसने प्रतिष्ठा प्राप्त की हो – लब्धप्रतिष्ठ
    21. जो खाना मुफ्त में मिलता हो – लंगर
    22. जिससे विकार उत्पन्न हो – विकारी
    23. भले-बुरे की पहचान का ज्ञान – विवेक
    24. जो दूसरों में लीन या मिल गया हो – विलीन
    25. किसी वस्तु के बदले कोई वस्तु बेचने की क्रिया – वस्तु-विनिमय
    26. जो एक वर्ष में एक बार हो – वार्षिक
    27. जिस स्त्री का पति मर गया हो – विधवा
    28. हिलोरें उत्पन्न करने वाला – बिलोडक
    29. जो दूसरे की वाणी से देने को कह चुके हो – वाग्दत्त
    30. जो किसी विषय की विशेष जानकारी रखता हो – विशेषज्ञ
    31. जो कानून के प्रतिकूल हो – अवैध
    32. विज्ञान का ज्ञाता – वैज्ञानिक
    33. बचपन और जवानी के बीच का समय – वय:सन्धि
    34. जो आवश्यकता से अधिक बोलता हो – वाचाल



  1. जो कानून के अनुसार हो – वैध
  2. व्याकरण का ज्ञाता – वैयाकरण
  3. अंक में सोनेवाला – अंकशायी
  4. हाथी को हांकने का लोहे का तीखा औजार – अंकुश
  5. जो हिसाब-किताब की जांच करता हो – अंकेक्षक
  6. किसी के शरीर की रक्षा करने वाला – अंगरक्षक
  7. मूलकथा में आनेवाला प्रसंग, लघु कथा – अंत:कथा
  8. महल का वह भाग जहां रानियां निवास करती हैं – अंत:पुर
  9. जो जातियों के बीच में हो – अंतर्जातीय
  10. धरती और स्वर्ग (आकाश) के बीच का स्थान – अंतरिक्ष
  11. तट का जो भाग जल के भीतर हो – अंतरीप
  12. मन में होने वाला स्वभाविक ज्ञान – अंतर्ज्ञान
  13. जिस (नदी) के जल का प्रवाह गुप्त हो – अंतस्सलिला
  14. वह विद्यार्थी जो आचार्य के पास ही निवास करता हो – अंतेवासी
  15. जिसका जन्म निम्न वर्ण में हुआ हो – अंत्यज
  16. जो बिना सोचे-समझे अनुगमन करें – अंधानुगामी
  17. पानी भरनेवाला – अंबुवाह
  18. अपने हिस्से या अंश के रूप में कुछ देना – अंशदान
  19. जिसके पास कुछ भी नहीं हो – अकिंचन
  20. जिस लड़की का यौवन क्षत नहीं हुआ – अक्षतयौवना
  21. जो पासे के खेल में कुशल हो – अक्षधूर्त
  22. जो क्षमा न किया जा सके – अक्षम्य
  23. जिसका क्षय न हो – अक्षय
  24. जिसका खंडन न किया जा सके – अखंड/अखंडनीय
  25. जो खाने योग्य न हो – अखाद्य
  26. जहां पहुंचा न जा सके – अगम्य
  27. जिसकी निंदा न की गई हो – अगर्हित
  28. जो बहुत गहरा हो – अगाध
  29. जो इंद्रियों द्वारा न जाना जा सके – अगोचर
  30. समाचार-पत्र का मुख्य लेख – अग्रलेख/सम्पादकीय
  31. जिसका चिंतन नहीं किया जा सके – अचिंतनीय/अचिंत्य
  32. किस पर चिंतन न किया गया हो – अचिंतित
  33. जिसकी चिकित्सा न हो सके – अचिकित्स्य
  34. जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके – अच्युत
  35. प्रसूता (संतान को जन्म देने वाली) को दिया जाने वाला भोजन – अछवानी
  36. जो कभी बूढ़ा न हो – अजर
  37. घर के सबसे ऊपर के खंड के कोठरी – अटारी

Read more about SAMAS

Scroll to Top