कुत्ते कार या मोटर साइकिल के पीछे क्यों भागते हैं?

कुत्ते कार या मोटर साइकिल के पीछे भागते हैं। इसके कई कारण है, जो लोगों ने हमें बताएं :

(1) कार या मोटर साइकिल से कुत्तों की सबसे ज्यादा मौत होती है और उनकी आंखों के सामने उनका साथी या उनका बच्चा खत्म हो जाता है। इसलिए उनको प्रत्येक कार एवं अन्य वाहन अपने दुश्मन लगते हैं। इसलिए कुत्ते अपना बदला लेने के लिए कार या मोटर साइकिल पर भोंकते हैं एवं उनका पीछा करते हैं।

(2) एक कहावत है कि चींटी भी अपने घर की शेर होती है, उसी प्रकार कुत्ता भी अपने क्षेत्र का शेर होता है। इस प्रकार जब कभी वह कोई नई वस्तु को अपने क्षेत्र में देखता है तो उसे ऐसा लगता है कि उसके क्षेत्र पर कोई और अधिकार करने के लिए आया है। इसलिए कुत्ता उस वस्तु पर भोक्ता है एवं अपनी ईमानदारी का प्रमाण देता है।

Scroll to Top