चंबल परियोजना चंबल नदी पर मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की परियोजना है। इस परियोजना पर निम्न बांध स्थित है।
गांधी सागर बांध
यह बांध मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की सीमा पर स्थित है। इसका मुख्य कार्य जल विद्युत उत्पादन एवं सिंचाई व्यवस्था है।
कोटा अवरोधक बांध
यह बांध राजस्थान के कोटा शहर से लगभग 1 किमी उत्तर में स्थित है। इस बांध के दोनों किनारों से नहर निकाली गई हैं। मध्यप्रदेश और राजस्थान की कुल 5 लाख हेक्टेयर भूमि इस नहर के द्वारा सिंचित की जाती है।
राणा प्रताप सागर बांध
यह बांध रावतभाटा में गांधी सागर बांध के उत्तर में स्थित है। इससे 1.2 लाख हेक्टेयर की सिंचाई एवं विद्युत का उत्पादन किया जाता है।
(I) कोटा या जवाहर सागर बांध
यह बांध राणा प्रताप सागर बांध से 32 किमी उत्तर पूर्व में तथा कोटा से 20 किमी उत्तर स्थित है। यह एक पिकअप बांध है, जो पहले दोनों बांधों गांधी सागर एवं राणा सागर बांध से छोड़े गए जल को एकत्रित कर जल विद्युत उत्पन्न करता है। इस परियोजना से सिंचाई मुख्यत: कोटा, बूंदी, भरतपुर, सवाई माधोपुर तथा मध्य प्रदेश के मुरैना तथा भिण्ड जिलों में की जाती है।