जब किसी भी स्थान का समय सूर्य की स्थिति के आधार पर निकाला जाता है, तो उसे स्थानीय समय (Local time) कहा जाता है। जब सूर्य किसी देशांतर (Longitude) पर (या किसी स्थान पर) लम्बत हो तो वहां का स्थानीय समय दोपहर (Noon) अर्थात 12:00 बजे दिन का है। इसे Noon-Meridian कहते हैं।
प्रत्येक स्थान का स्थानीय समय देशांतर के अनुसार अलग-अलग होता है। पृथ्वी 24 घंटे में 360 डिग्री घूमती है। इसलिए प्रत्येक 15 डिग्री से देशांतर पर स्थानीय समय में 1 घंटे का अंतर आता है। अर्थात प्रत्येक 1 डिग्री देशांतर पर 4 मिनट का अंतर होता है। किसी भी देशांतर या स्थान से पूर्व की ओर जाने पर प्रति देशांतर 4 मिनट समय आगे बढ़ता है अर्थात प्रति 15 डिग्री देशांतर पर एक घंटा समय आगे बढ़ता है। इसी अनुपात में पश्चिम की ओर जाने पर समय घटता है।