हम 5 जून को पर्यावरण दिवस क्यों मनाते हैं?

पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रीति विश्व स्तर पर राजनितिक और सामाजिक जागरूकता के लिए वर्ष 1972 में की। इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मलेन में चर्चा के बाद शुरू किया गया, इस प्रकार 5 जून, 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण के अवसर पर E-100 पायलट प्रोजेक्ट लांच किया, इस परियोजना से भारत में इथेनॉल के उत्पादन और वितरण के लिए एक नेटवर्क स्थापित करने के लिए किया गया है।

पिछले साल से चल रही कोरोना बीमारी के कारण काफी लोगो की जानें गई, मगर प्रकृति को स्वच्छ करने में काफी सुधार आया है, जैसे नदियां, सड़के, बांध, फैक्ट्रियां और बहुत से प्राकृतिक स्थान जहाँ पर मानव ने पर्यावरण को काफी नुकसान पहुँचाया है, वह सब पर्यावरण के अनुकूल हो गया था, इस प्रकार अगर देखा जाये तो कोरोना के कारण ग्लोबल वार्मिंग में प्रकृति के अनुकूल परिवर्तन हुए है।

1 thought on “हम 5 जून को पर्यावरण दिवस क्यों मनाते हैं?”

  1. Pingback: Carbon Tax kya hai I Carbon Tax kise kahte hai I कार्बन टैक्स क्या है I कार्बन टैक्स किसे कहते है - Mountain Ratna

Comments are closed.

Scroll to Top
10 TYPES OF ROSES FOR YOUR LOVELY HOME OR GARDEN Benefits of Gulmohar Tree or Plant Some important facts about IRIS plant