यह परियोजना आंध्र प्रदेश एवं उड़ीसा की संयुक्त परियोजना है। यहां मचकुण्ड नदी के जल को जलपत नामक स्थान पर रोककर, यह बांध बनाया गया है। यह एक जल विद्युत योजना है।
इस परियोजना का निर्माण आंध्र प्रदेश के कोरापुट जिले तथा उड़ीसा के विशाखापट्टनम जिले की सीमा पर मचकुंड नदी पर बनाया गया है। यह एक नदी घाटी परियोजना भी है।