सुंदरबन डेल्टा क्यों प्रसिद्ध है एवं कौन-सी नदी सुंदरवन डेल्टा बनाती है?

भारत और बांग्लादेश में बंगाल की खाड़ी के मुहाने पर गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों के डेल्टा पर अवस्थित 100 से अधिक द्वीपों तथा सहायक नदियों और नदी वितरिकाओं आदि का एक नेटवर्क है। भारत में सुंदरबन 4200 वर्ग किमी क्षेत्र को कवर करता है। इसमें 2,585 वर्ग किमी सुंदरबन क्षेत्र टाइगर रिजर्व है, जो 2020 की अंतिम जनगणना के अनुसार लगभग 96 रॉयल बंगाल टाइगर का ग्रह स्थान है। भारतीय क्षेत्र में स्थित सुंदरबन यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल का भाग भी बन चुका है। यह एक रामसर साइट भी है।

भारतीय सुंदरबन देश के कुल मैग्रोव वनों के 60 प्रतिशत भाग को कवर करता है तथा इसका प्राकृतिक परिदृश्य सबसे अधिक विविधता वाले भू-दृश्य में से एक है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, सुंदरवन का दलदली क्षेत्र मानवीय आवासों और बढ़ती गतिविधियों तथा कई प्राकृतिक खतरों से जूझ रहा है। जिसके कारण यहां के स्तनपायी जीवों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। जिसका एक मुख्य कारण यहां होने वाले जीवों के शिकार हैं, जो चोरी-छिपे किए जा रहे हैं।

Scroll to Top
10 TYPES OF ROSES FOR YOUR LOVELY HOME OR GARDEN Benefits of Gulmohar Tree or Plant Some important facts about IRIS plant