केंद्र में, भारतीय जनता पार्टी के आने के बाद देश में बहुत-सी योजनाएं लाई गई, जिनमें से छोटे उद्यम शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने अप्रैल, 2015 में मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की। जिसके अंतर्गत लोगों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए छोटी-सी रकम के तौर पर लोन दिया गया। ताकि ऋण लेकर लोग अपना नया व्यापार आरंभ करें या अपने व्यापार को ओर विकसित के उद्देश्य से यह लोन दिया गया था।
- पहला, स्वरोजगार के लिए आसानी से ऋण देना व
- दूसरा, छोटे उद्यमों के जरिए रोजगार का सृजन करना।
मुद्रा लोन के प्रकार
- शिशु ऋण
- किशोर ऋण
- तरुण ऋण
शिशु लोन के अंतर्गत आप अपना उद्यम चलाने के लिए ₹50000 तक का लोन ले सकते हैं। इसमें आवेदन करने वालों में रेहड़ी, पटरी, मोची, दर्जी, सब्जी वाले आदि आते हैं। जिनको शिशु लोन दिया जाता है।
वही किशोर लोन के अंतर्गत 50000 से 5 लाख तक का ऋण, इस योजना के अंतर्गत दिया जाता है। ताकि उद्यमी अपने कारोबार को और बढ़ा सके तथा नया उद्यम चला सके। और अंत में तरुण लोन जिसके अंतर्गत 5 लाख से 10 लाख तक का ऋण दिया जाता है।
- मार्च, 2022 में मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत से अब तक 18.60 लाख करोड़ रुपये के 34 करोड़ 42 लाख से अधिक ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं।
मुद्रा लोन के दोष या कमियां
- कोई भी युवा नौकरी न मिलने के कारण अपनी डिग्री के आधार पर बैंक में मुद्रा लोन के लिए आवेदन करता है तो उसे लोन नहीं दिया जाएगा।
- कोई भी सीमांत किसान या मजदूर जो स्वयं का एक छोटा व्यवसाय शुरू करने के उद्देश्य से बैंक के पास जाता है तो उसे दुनिया भर की बातें बताकर वापस कर दिया जाता है।
- मुद्रा लोन लेने के लिए उन सभी कागजात की जरूरत पड़ती है, जिन कागजातों के आधार पर आप कहीं भी या किसी भी बैंक से लोन ले सकते हैं तो मुद्रा लोन के क्या फायदे है।
- इस प्रकार की योजना का लाभ अधिकतर बड़े व्यापारियों, साहूकारों, महाजनों तथा उद्यमियों द्वारा उठाया जाता है, क्योंकि बैंकों के साथ उनके अच्छे संबंध होते हैं और मुद्रा लोन लेकर इस पैसे से व्यापार न करा कर विभिन्न प्रकार के कार्य करते हैं।
- इस प्रकार मुद्रा लोन के अंतर्गत सैकड़ों प्रकार की कमियां है जो सीमांत एवं गरीब मजदूर को झेलनी पड़ती है। जिसके कारण उन्हें मुद्रा लोन नहीं दिया जाता है।
3 thoughts on “मुद्रा लोन”
Comments are closed.