WISER कार्यक्रम क्या है | महिला सशक्तिकरण से संबंधित वाइसर कार्यक्रम

नवंबर 2021 को Women’s Involvement in Science & Engineering Research (WISER) कार्यक्रम शुरू किया गया, जो महिला सशक्तिकरण से संबंधित है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अनुसंधान एवं विकास जैसे क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को सुचारू रूप से बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया ताकि महिलाएं पुरुषों के साथ प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस कार्यक्रम को इंडो-जर्मन साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर द्वारा शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लैंगिक समानता के साथ-साथ विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी में महिलाओं को अनुसंधान करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

WISER कार्यक्रम भारत और जर्मनी के संघीय शिक्षा और अनुसंधान तंत्र द्वारा प्रस्तुत की गई एक नई योजना है। विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में जो महिला पुरस्कार प्राप्त करती है तो IGSTC (Indo-German Science & Technology Centre) द्वारा उसे भारत की ओर से ₹39 लाख तथा जर्मनी की ओर से 48000 डॉलर की धनराशि दी जाएगी। इस प्रकार WISER कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिवर्ष 20 पुरस्कार दिए जाएंगे। जो विज्ञान एवं अनुसंधान के लिए एक उत्साह का कार्य करेगा।


[ Read More ]

Scroll to Top
10 TYPES OF ROSES FOR YOUR LOVELY HOME OR GARDEN Benefits of Gulmohar Tree or Plant Best Stock in Auto Ancillaries in India Some important facts about IRIS plant Which is good stock in EV sector?