गंगा एक्सप्रेस-वे कहां से प्रारंभ होता है?

हाल ही में, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर, 2021 मे  गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। यह गंगा नदी के क्षेत्र में होने के कारण, इसका नाम गंगा एक्सप्रेस-वे रखा गया। इसका रख-रखाव उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। गंगा एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 594 (लगभग 369 मील) किमी होगी। तथा 2024 के अंत तक इसके बनने की संभावना है।

गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ जिले (NH-334) से प्रारंभ होकर प्रयागराज (इलाहाबाद) (NH-19) जिले तक बनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ तथा प्रयागराज आदि जिलों को सम्मिलित किया गया है अर्थात गंगा एक्सप्रेस-वे इन जिलों या शहरों से होकर गुजरेगा।

Posted in Uncategorized