मनोहरी गोल्ड टी कहां पाई जाती है?

मनोहरी गोल्ड टी एक प्रकार की चाय है, जो असम में बहुत ही कम मात्रा में पाई जाती है। इस चाय ने मूल्य के क्षेत्र में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। क्योंकि हाल ही में ₹99,999 लगभग एक लाख रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से इसकी नीलामी की गई। जो विश्व की सबसे महंगी चाय है। मनोहरी गोल्डी चाय की यह कीमत सौरभ टी ट्रेडर्स द्वारा लगाई गई।

मनोहरी गोल्ड टी की कीमत इतनी अधिक इसलिए है कि यह पत्तियों से नहीं बल्कि कलियों से तैयार की जाती है। इसलिए इस चाय का स्वाद अन्य चाय के मुकाबले काफी स्वादिष्ट है। तथा स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। इससे पहले यह 4 जुलाई 2019 में जीटीएसी नीलामी में ₹50000 प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक चुकी है जो कि उस समय की सबसे ऊंची कीमत थी। [ चाय उद्योग को कौन नियंत्रित करता है? ]

Scroll to Top
10 TYPES OF ROSES FOR YOUR LOVELY HOME OR GARDEN Benefits of Gulmohar Tree or Plant Some important facts about IRIS plant