Zomato में नौकरी करने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि Zomato कंपनी करती क्या है? यह किस देश की कंपनी है? भारत के किन क्षेत्रों में यह काम कर रही है।
Zomato क्या है ?
Zomato भारत की एक प्रसिद्ध Online Food Delivery कंपनी है, जो आपको आपके स्थान पर भोजन की डिलीवरी कराती है। इसके साथ-साथ Food Delivery Application के माध्यम से ग्राहक के लिए Restaurant search तथा online food Order जैसी सुविधाएं देती है। इसके माध्यम से आप 24 घंटे में कभी भी खाना Order कर सकते हो। यह आपका ऑर्डर किया हुआ पसंदीदा खाना, आपके घर तथा ऑफिस तक पहुंचाने का काम करती है। दरअसल Zomato होटल तथा ग्राहक (Customer) के बीच एक पुल (Bridge) का काम करती है। होटल द्वारा बनाया गया खाना Zomato के माध्यम से ग्राहक तक पहुंचता है। Zomato में काम करने वाले कर्मचारी होटल से खाने को प्राप्त करते हैं तथा उस खाने को ग्राहक के घर, ऑफिस अथवा उसके बताए गए स्थान पर पहुंचाना होता है।
Zomato की स्थापना 2008 में पंकज चड्डा तथा दीपेंद्र गोयल द्वारा फूडीबे के नाम से की गई थी, जिसे 18 जनवरी, 2010 में जोमैटो (Zomato Media private limited) नाम में परिवर्तित कर दिया गया। 2019 तक यह 24 देशों के 10,000 से भी ज्यादा शहरों में उपलब्ध है। वर्तमान समय में यह पूरे भारत में अपनी सेवाएं दे रही है। Zomato में काम करने वाले Food Delivery boy को Riders के नाम से जाना जाता है। इसका मुख्यालय गुड़गांव, हरियाणा में स्थित है।
Zomato के साथ कैसे जुड़ा जाए?
Zomato में काम करने के लिए आपको 18 वर्ष की आयु पूरी करना बहुत जरूरी है। अधिकतम उम्र के बारे में नहीं बताया गया है। Zomato में आप Full Time अथवा Part time भी Job कर सकते हो। इसके लिए साइकिल, मोटरसाइकिल अथवा इलेक्ट्रिक बाइक होना बहुत जरूरी है। सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार, Zomato में काम करने वाले सभी राइडर्स के लिए इलेक्ट्रिक बाइक होना जरूरी हो जाएगा। Zomato में आवेदन शुल्क के रूप में ₹800 लिए जाते हैं, जिसमें आपको दो टी-शर्ट तथा एक बैग दिया जाता है तथा Zomato में आवेदन करने से पहले आपको निम्नलिखित Documents होने जरूरी है –
- बैंक की पासबुक
- एंड्राइड फोन
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस (Card)
- मोटरसाइकिल
आपकी पढ़ाई के बारे में नहीं बताया गया है, लेकिन Food Delivery Application को चलाने के लिए अंग्रेजी अथवा हिंदी का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है। इसलिए कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। अगर आप दसवीं पास नहीं कर पाए हो तो भी आप Zomato के साथ काम कर सकते हैं।
Zomato में नौकरी पाने के निम्नलिखित तरीके
- अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आप Google Play Store से Zomato Delivery Application को डाउनलोड करके, उसी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
- Zomato में काम करने वाले किसी भी कर्मचारी की मदद से भी आप सभी को Join कर सकते हैं।
- जिस शहर में आप रहते हैं, उस शहर में आपको पता करना होगा कि Zomato का Office कहां पर है।
- आप अपने घर के आस-पास भी Zomato में काम कर सकते हैं।
Zomato के साथ काम करने के फायदे
- Zomato में आप Part Time या Full Time भी काम कर सकते हो।
- आप स्वयं के मालिक होते हो तथा आपकी मेहनत के ऊपर निर्भर करता है कि आप कितना पैसा कमा सकते हो।
- Zomato में आप 24 घंटे में किसी भी समय काम करके पैसा कमा सकते हो, मगर रात में काम करने के लिए आपको प्रीति ऑर्डर के हिसाब से अतिरिक्त पैसा मिलता है।
- कंपनी की तरफ से आपका बीमा भी किया जाता है।
- Zomato में काम करने वाले Delivery Boy के लिए कोई Fix Salary नहीं होती है।
- काम करने के बाद आपका पैसा अगले दिन आपके खाते में जमा करा दिया जाता है।
- Zomato में एक आर्डर कम से कम ₹15 तथा अधिकतम 250 तक हो सकता है। जिसमें आप प्रतिमाह 10 घंटे काम करके 15000 से ₹25000 तक कमा सकते हो।
- Zomato 3 शिफ्टिंग में काम करती है सुबह, शाम तथा रात को।
इस प्रकार Zomato में काम करने के बहुत फायदे हैं, अगर आप एक छात्र हैं तो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ Zomato में काम करके अपनी पढ़ाई, अपने खर्चे तथा परिवार की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। इस प्रकार Zomato जैसी ऑनलाइन कंपनियां व्यक्ति को स्वावलंबी बनाने में मदद करती है।
Pingback: Top 10 business ideas I Free me business kaise karen - Mountain Ratna