CNG में कौन-सी गैस होती है एवं यह क्या काम आती है?

जब प्राकृतिक गैस को 200 से 250 Kg/वर्ग सेंटीमीटर तक दबाया जाता है तो उसे सीएनजी (CNG) कहा जाता है। इसका प्रयोग मोटर वाहनों में ईंधन के रूप में होता है। इसका Ignition Temperature LPG (Liquid Petroleum Gas) से अधिक होता है।

CNG (Compressed Natural Gas) में 80 से 99 प्रतिशत तक मीथेन गैस होती है। यद्यपि यह एक ग्रीन ईधन है, जिसमें पेट्रोल और डीजल की अपेक्षा बहुत कम प्रदूषण तत्व निकलते हैं तथा LPG की तुलना में अधिक सुरक्षित भी है, किंतु इसके प्रयोग के लिए इंजन की संरचना में काफी बदलाव किया जाता है जिससे आर्थिक बोझ बढ़ता है। एक शोध के अनुसार, वैज्ञानिकों ने इसे भी उचित नहीं माना है, क्योंकि इसमें से बहुत सारे सूक्ष्म कण जैसे CO2, CH4, N2O आदि निकलते हैं।

  • फरवरी, 2022 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एशिया के सबसे बड़े बायो प्लांट अर्थात सीएनजी प्लांट का इंदौर में शुभारंभ किया है। इसका मुख्य उद्देश्य पेट्रोलियम पदार्थों के आयात पर निर्भरता को कम करना है।
Scroll to Top