साइकिल जिसे हम बचपन से चलाते आ रहे हैं। भारत में नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने में बच्चों का बचपन साइकिल के साथ ही बीतता है। यह कोई ऐसी वस्तु नहीं है, जिसके बारे में बताया जाए। साइकिल को हम अपने बचपन से जानते हैं और कहीं न कहीं, यह हमारे जीवन का एक हिस्सा भी है।
भारत देश की बात करें या विश्व की, साइकिल हर व्यक्ति के पास होती है, चाहे वह अमीर हो या गरीब।
साइकिल जिसे हम पैडल की सहायता से चलाते हैं तथा जो साइकिल बैटरी की सहायता से चले उसे e-cycle कहते हैं। इसमें हमें पैडल मारने की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें एक बैटरी लगी होती है जिसे चार्जर की सहायता से चार्ज किया जाता है।
इस प्रकार एक बार चार्ज करने के बाद यह 10 से 100 किलोमीटर तक चल सकती है। यह बैटरी के ऊपर निर्भर करता है। मेट्रोपॉलिटन जैसे शहरों में इस प्रकार की साइकिल किराए पर मिल जाती है।
सरकार द्वारा भी इन साइकिलों को चलाने की छूट दी गई क्योंकि यह साइकिल पर्यावरण में किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं करती। अगर इस साइकिल की कीमत देखी जाए तो यह मॉडल पर निर्भर करता है। परंतु शुरुआती मूल्य में यह 3500 से 35000 तक बाजार में उपलब्ध है। हीरो कंपनी के साथ-साथ इस साइकिल को बहुत-सी कंपनियां बना रही हैं। यह बाजार के साथ-साथ amazon.in जो एक कमर्शियल साइट है, के माध्यम से भी खरीदी जा सकती है।